News

फ्रीडम 251: एडवांस बुकिंग से जमा

फ्रीडम 251: एडवांस बुकिंग से जमा किए 72 करोड़
Feb 21, 2016, 07:00 IST राजस्थान पत्रिका

नई दिल्ली दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी ‘रिंगिंग बेल्स’ उत्पाद शुल्क एवं आयकर विभाग के जांच घेरे में है। विभाग नोएडा में कंपनी के वित्तीय ढांचे की पड़ताल में जुटा है। पंजीयक से कंपनी के दस्तावेज लिए। कंपनी अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा, आयकर अधिकारी आए थे। हम सरकार के मेक इन इंडिया, कौशल भारत और स्टार्ट अप इंडिया के तहत लक्ष्य हासिल करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी का दावा है कि फ्रीडम 251 वो सारे फीचर्स होंगे, जिनका वादा किया गया है। कंपनी के एमडी मोहित गोयल ने कहा है कि जल्द नोएडा व उत्तराखंड में दो यूनिट्स लगा हैंडसेट्स उत्पादन शुरू करेंगे। मालूम हो, दूरसंचार मंत्रालय ने फ्रीडम 251 फोन की कीमत करीब 2300 रुपए आंकी है।

इस पर गोयल ने कहा, मैं अगले दो दिनों में बिजनेस प्लान का खुलासा करूंगा। कंपनी ने एक दिन पहले ही बंद की बुकिंग देशभर से अब तक 25 लाख फ्रीडम 251 फोन एडवांस बुक हो चुके हैं। करीब 5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब कंपनी ने एक दिन पहले ही शनिवार को बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी को एडवांस बुकिंग से 72 करोड़ रुपए की आय हुई। अभी फोन बनाना शुरू नहीं किया है। फिर भी दावा है कि सभी ग्राहकों को फोन मिलेगा। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर डिलीवरी 10 अप्रेल से 30 जून तक पूरी कर दी जाएगी। पिता को विश्वास और टीचर को आश्चर्य मोहित गोयल के पिता शामली में किराना की दुकान करते हैं। उन्हें बेटे के कामयाब होने का विश्वास है। वह कंपनी में एडीशनल डायरेक्टर भी हैं। मोहित नोएडा में एक साल पहले ही आया है। मोहित के स्कूल के चेयरमैन एवं नगर पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल का कहना है कि वह अनुशासित छात्र रहा था। फोन की कीमत को लेकर उन्हें भी आश्चर्य जरूर है लेकिन उनका मानना है कि वह इस कार्य को सफलता �……:mrgreen::mrgreen::mrgreen::mrgreen:

Funny Whatsapp Videos

Funny Whatsapp GIFs