Category - Motivational sms


मैं चूम लू मौत के हाथो को ,
मेरी ये दुआ जो कबुल हो ।।

के मेरे कब्र की जो मिट्टी हो,
वो मेरी माँ के कदमो की धुल हो…



मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ
मिले…

फिर वही गोद , फिर वही ‘माँ’ मिले…
🍁Happy Mother’s Day ☺



फजूल ही पत्थर रगङ कर आदमी ने चिंगारी की
खोज की,…….
.
.
अब तो आदमी ही आदमी से जलता है..!



WOMAN

● changes her name

● changes her home

● leaves her family

● moves in with you

● builds a home with you

● gets pregnant for you

● pregnancy changes her body

● she gets fat

● almost gives up in the labour room due to the unbearable pain of child birth

● even the kids she delivers bear your name

Till the day she dies… everything she does… cooking, cleaning your house, taking care of your parents, bringing up your children, earning, advising you, ensuring you can be relaxed, maintaining all family relations, everything that benefit you….. sometimes at the cost of her own health, hobbies and beauty.

So who is really doing whom a favour?

Dear men, appreciate the women in your lives always, because it is not easy to be a woman.

*Being a woman is priceless*

Happy women’s week!

Pass this to every woman in your contact to make her feel proud of herself.

Rock the world ladies!

A salute to ladies!

WOMAN MEANS :-

W ➖ WONDERFUL MOTHER
O ➖ OUTSTANDING FRIEND
M ➖ MARVELLOUS DAUGHTER
A ➖ ADORABLE SISTER
N ➖ NICEST GIFT TO MEN FROM GOD

Pass to every man to know the value of women
&
Pass to every woman to feel proud!
Bless you!



👍👍😜
किसी मज़ार पर एक फकीर रहते थे।
सैकड़ों भक्त उस मज़ार पर आकर दान-दक्षिणा चढ़ाते थे।

उन भक्तों में एक बंजारा भी था।

वह बहुत गरीब था,

फिर भी, नियमानुसार आकर माथा टेकता,

फकीर की सेवा करता,
और
फिर अपने काम पर जाता,
उसका कपड़े का व्यवसाय था,
कपड़ों की भारी पोटली कंधों पर लिए सुबह से लेकर शाम तक गलियों में फेरी लगाता,
कपड़े बेचता।

एक दिन उस फकीर को उस
पर दया आ गई,
उसने अपना गधा उसे भेंट कर दिया।

अब तो बंजारे की आधी समस्याएं हल हो गईं।
वह सारे कपड़े गधे पर लादता और जब थक जाता
तो
खुद भी गधे पर बैठ जाता।

यूं ही कुछ महीने बीत गए,,

एक दिन गधे की मृत्यु हो गई।

बंजारा बहुत दुखी हुआ,
उसने उसे उचित स्थान पर दफनाया,
उसकी कब्र बनाई
और
फूट-फूट कर रोने लगा।

समीप से जा रहे किसी व्यक्ति ने
जब यह दृश्य देखा,
तो सोचा
जरूर किसी संत की मज़ार होगी।
तभी यह
बंजारा यहां बैठकर अपना दुख रो रहा है।
यह सोचकर उस व्यक्ति ने कब्र पर
माथा टेका और अपनी मन्नत हेतु वहां प्रार्थना की कुछ पैसे चढ़ाकर वहां से चला गया।

कुछ दिनों के उपरांत ही उस
व्यक्ति की कामना पूर्ण हो गई। उसने
खुशी के मारे सारे गांव में
डंका बजाया कि अमुक स्थान पर एक पूर्ण फकीर की मज़ार है।
वहां जाकर जो अरदास करो वह पूर्ण होती है।
मनचाही मुरादे बख्शी जाती हैं वहां।

उस दिन से उस कब्र पर
भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।

दूर-दराज से भक्त अपनी मुरादे बख्शाने वहां आने लगे।
बंजारे की तो चांदी हो गई,

बैठे-बैठे उसे कमाई
का साधन मिल गया था।

एक दिन वही फकीर
जिन्होंने बंजारे
को अपना गधा भेंट स्वरूप
दिया था वहां से गुजर रहे थे।

उन्हें देखते ही बंजारे ने उनके चरण पकड़ लिए और बोला-
“आपके गधे ने
तो मेरी जिंदगी बना दी। जब तक जीवित था
तब तक मेरे रोजगार में मेरी मदद करता था
और
मरने के बाद
मेरी जीविका का साधन बन
गया है।”

फकीर हंसते हुए बोले,
“बच्चा!
जिस मज़ार
पर तू नित्य माथा टेकने आता था,

वह मज़ार इस गधे की मां की थी।”

बस यूही चल रहा है मेरा भारत महान…😜😜😜😜
Incredible India.



एक कागज का टुकड़ा गवर्नर के हस्ताक्षर से नोट बन जाता है,
जिसे तोड़ने, मरोडने, गंदा होने एवँ जज॔र होने से भी उसकी कीमत कम नहीं होती।
आप भी ईश्वर के हस्ताक्षर है , जब तक आप ना चाहे आपकी कीमत कम नहीं हो सकती ।
आप अनमोल है ,
अपनी कीमत पहचानिये।
💐💐👍👍👍



” पानी की एक बूंद गर्म तवे पर पड़े तो मिट जाती है …..”

” कमल के पत्ते पर गिरे तो मोती की तरह चमकने लगती है…”

” सीप में आये तो खुद ‪‎मोती‬ ही बन जाती है…..”

” पानी की बूंद तो वही है, बस संगत का फर्क है !⁠⁠



नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर!
पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!



पाजामे का नाड़ा बांधना आता है?
क्या करना है, इलास्टिक वाला है पाजामा!

जूतों में लेस बांधना…?
कोई ज़रुरत नहीं, स्लिप-ऑन्स हैं!

पॉटी साफ़ करनी…?
अरे कमोड में शॉवर है न!!

देख लीजिये, ये है आज की युवा पीढ़ी!
क्यों कोई मेहनत की जाए जब सब कुछ आसानी से पका-पकाया मिल ही रहा है।

जी हाँ, आज की पीढ़ी यही कहेगी कि ऐसा नहीं है, हम दिमाग लगाते हैं, सोचने का काम करते हैं पर सच में देखा जाए तो सोचने का काम कितना होता है, वो भी हम सब जानते हैं।

स्मार्ट फ़ोन या आई पैड पर झट गूगल किया और मिल गए सारे सवालों का जवाब!

भूख लगी तो झट से किसी स्मार्ट ऍप से पिज़्ज़ा या बर्गर आर्डर कर लिया।

टैक्सी चाहिए, क्यों उठ के बाहर ढूंढने जाएँ, जब एक बटन दबाते ही टैक्सी घर के बाहर खड़ी होगी!

हर काम को आसानी से करने के हज़ार तरीके ईजाद हो चुके है।

यही कारण है कि आज के युवा या छोटे बच्चे जो कल देश का भावी भविष्य बनेंगे, उन्हें हम आम तौर पे दिमाग का कम से कम इस्तेमाल करते हुए देखते हैं!

ऐसा नहीं कि यह पीढ़ी बेवकूफ है, बस मेहनत से जी चुरा रही है!

ये बात सच है कि अगर ज़रुरत नहीं है गधा मज़दूरी की तो क्यों की जाए, पर जब तक हमें हर काम खुद करने की आदत नहीं होगी, तब तक हमारे दिमाग का विकास कैसे होगा?

एक वक़्त था जब बचपन में माँ-बाप बच्चों को घर के कामों में शामिल करते थे।

एक तरफ पिता अपने लड़कों को बिजली या प्लंबिंग के छोटे-मोटे काम साथ में सिखाते तो वहीँ माँएं लड़कियों को रसोई के और घर संभालने के काम सिखाती थीं।

आज पूछ के देख लीजिये कि कितने लड़के-लड़कियां बिना किसी बाहरी मदद के एक दिन भी अपने घर को सलीके से संभाल सकते हैं!

तो दोस्तों टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कीजिये, उसका फायदा भी उठाईये, लेकिन उसपर अपना जीवन मत निर्भर कर बैठिये।

कहीं ऐसा न हो जाए कि आने वाले कल में हम में से कोई भी ऐसा न हो जो बिना किसी स्मार्ट ऍप की मदद के अपना नाम भी न बता सके !

कर लो यारों, थोड़ी मेहनत भी कर लो, अपने हाथ की बनी तहरी का मज़ा ही कुछ और होता है !



👉💎 गंगा में डुबकी लगाकर,तीर्थ किए हज़ार।
इनसे क्या होगा,अगर बदले नहीँ विचार।

👉💎 “इस दुनियाँ के हर शख्स को नफरत है “झूठ” से…

मैं परेशान हूँ ये सोचकर, कि फिर ये “झूठ” बोलता कौन है”।

👉💎 “निंदा “तो उसी की होती है
जो”जिंदा” है।
मरे हुए कि तो बस तारीफ ही होती हैं।

👉💎 महसूस जब हुआ कि सारा शहर,
मुझसे जलने लगा है,
तब समझ आ गया कि अपना नाम भी,
चलने लगा है”…

👉💎 सदा उनके कर्जदार रहिये जो आपके लिए कभी खुद का वक्त नहीं देखता है,
और
सदा उनसे वफ़ादार रहिये जो व्यस्त होने के बावजूद भी आपके लिए वक़्त निकालता है।

👉💎 मोक्ष का एक ही मार्ग है।
और वह बिल्कुल सीधा ही है।
अब
मुशकिल उन्हें होती है।
जिनकी चाल ही टेड़ी है।

👉💎 हम जब दिन की शुरुआत करते है,
तब लगता है की, पैसा ही जीवन है ..
लेकिन, जब शाम को लौट कर घर आते है,
तब लगता है, शान्ति ही जीवन है ।

👉💎 फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते है ,
सुखा पेड़ और मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।

कदर किरदार की होती है… वरना…
कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है…….

👉💎 पानी मर्यादा तोड़े तो “विनाश”
“और”
वाणी मर्यादा तोड़े तो “सर्वनाश”

इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो।



” मृत्यु के बाद ”
यही है
जीवन का कड़वा सच:-
1:-“पत्नी ” मकान तक
🏫
2:-“समाज”शमशान तक
3:-“पुत्र”अग्निदान तक

सिर्फ आप के
“कर्म”
भगवान तक..🙏



ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है…

शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना…

क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है



🔷 एक सुविचार 🔷

वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ…..

पर अपनों का पता चलता है,
वक़्त के साथ…

वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,

पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ…!!!



धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज…

हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।

जो रोज़ भूल जाते हैं…

वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦



जीवन में हर जगह
हम “जीत” चाहते हैं…

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
“हार” चाहिए।

क्योंकि

हम भगवान से
“जीत” नहीं सकते।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦



ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है…….
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है



इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌



आज का विचार:

चिड़िया जब जीवित रहती है
तब वो चिंटी🐜 को खाती है

चिड़िया जब मर जाती है तब
चींटिया उसको खा जाती है।

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.

👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।

👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर ‘ऐ इंसान’
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆



सलमान खान को सजा होने पर मीडिया ने 13 मिनटों में बता दिया की…
1 सजा सुन सलमान रो पड़े
2 सलमान की माँ बेहोश हो गई
3 सलमान के बहन और भाई रुआंसे हो गए
4 सलमान की सजा पर फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों की क्या प्रतिक्रिया है
5 सलमान के जेल जाने से किस निर्देशक निर्माता को कितना नुकसान होगा…..आदि…आदि…

लेकिन पुरे 13 सालों में वो ये नहीं खोज पाया की…
1 मरने वाले लोग कौन थे,कहाँ से थे
2 इन सालों में उनकी माएँ जिन्दा बची या मर गई
3 उनके भाई बहनो के मन में मरने वालों की कोई याद बची है या वो भी मर गई
4 उनके बीवी बच्चे किन कठिनाइयों का सामना करते हुए दिन गुजार रहे है
5 आजादी के 67 सालों के बाद भी लोग फुटपाथ पर रात गुजारने को क्यों विवश है

क्या मीडिया इतनी सतही पत्रकारिता करने के बदले
समाज से विशेष सम्मान.सुविधाएं और संरक्षण चाहता है ? धिक्कार् है आज की पत्रकारिता पर…



मूर्ती पूजा का रहस्य जरूर पढ़े :-

कोई कहे की की हिन्दू मूर्ती पूजा क्यों
करते हैं तो उन्हें बता दें
मूर्ती पूजा का रहस्य :-

स्वामी विवेकानंद को एक राजा ने
अपने भवन में बुलाया और बोला,

“तुम हिन्दू लोग मूर्ती की पूजा करते हो!
मिट्टी, पीतल, पत्थर की मूर्ती का.!

पर मैं ये सब नही मानता।
ये तो केवल एक पदार्थ है।”

उस राजा के सिंहासन के पीछे
किसी आदमी की तस्वीर लगी थी।

विवेकानंद जी कि नजर उस
तस्वीर पर पड़ी।

विवेकानंद जी ने राजा से पूछा,
“राजा जी, ये तस्वीर किसकी है?”

राजा बोला, “मेरे पिताजी की।”

स्वामी जी बोले, “उस तस्वीर को अपने
हाथ में लीजिये।”

राज तस्वीर को हाथ मे ले लेता है।

स्वामी जी राजा से : “अब आप उस
तस्वीर पर थूकिए!”

राजा : “ये आप क्या बोल रहे हैं
स्वामी जी.?

“स्वामी जी : “मैंने कहा उस
तस्वीर पर थूकिए..!”

राजा (क्रोध से) : “स्वामी जी, आप होश मे
तो हैं ना? मैं ये काम नही कर सकता।”

स्वामी जी बोले, “क्यों?

ये तस्वीर तो केवल
एक कागज का टुकड़ा है,
और जिस पर कूछ रंग लगा है।

इसमे ना तो जान है,

ना आवाज,

ना तो ये सुन सकता है,

और ना ही कूछ बोल सकता है।”

और स्वामी जी बोलते गए,

“इसमें ना ही हड्डी है और ना प्राण।

फिर भी आप इस पर कभी थूक
नही सकते।

क्योंकि आप इसमे अपने
पिता का स्वरूप देखते हो।

और आप इस तस्वीर का अनादर
करना अपने पिता का अनादर करना
ही समझते हो।”

थोड़े मौन के बाद स्वामी जी आगे कहाँ,
“वैसे ही, हम हिंदू भी उन पत्थर, मिट्टी,
या धातु की पूजा भगवान का स्वरूप मान
कर करते हैं।

भगवान तो कण-कण मे है, पर
एक आधार मानने के लिए और
मन को एकाग्र करने के
लिए हम मूर्ती पूजा करते हैं।”

स्वामी जी की बात सुनकर राजा ने
स्वामी जी के चरणों में गिर कर
क्षमा माँगी।



I loved the concept:

One of the best msg in the recent days I liked most;

There are four yugas widely accepted in Hinduism. They are :
1.Satya yug
2.Treta yug (Ramayana)
3.Dwapara yug(Mahabharata)
4.Kal yug(Present)

In Satya yug, the figtht was between two worlds (Devalok & Asuralok). Asuralok being the evil, was a different WORLD.

In Treta yug, the fight was between Rama and Ravana. Both rulers from two different COUNTRIES.

In Dwapara yug, the fight was between Pandavas and Kauravas. Both good and evil from the SAME FAMILY.

Kindly note how the evil is getting closer. For example, from a DIFFERENT WORLD to a DIFFERENT COUNTRY to the SAME FAMILY.

Now, know where is the evil in Kaliyug???

It is inside us. Both GOOD AND EVIL LIVE WITHIN. The battle is within us. Who will we give victory to, our inner goodness or the evil within??

Think, identify and fight the evil…!



मेरे मुरझाए हुए चेहरे की
हक़ीक़त जान जाती है।
जब कभी तकलीफ़ मे होता हूँ
माँ पहचान जाती है।।



जाने क्यूं
अब शर्म से, चेहरे गुलाब नही होते।
जाने क्यूं
अब मस्त मौला मिजाज नही होते।
पहले बता दिया करते थे, दिल की बातें।
जाने क्यूं
अब चेहरे, खुली किताब नही होते।

सुना है
बिन कहे
दिल की बात समझ लेते थे।
गले लगते ही
दोस्त हालात समझ लेते थे।
जब ना फेस बुक थी
ना व्हाटस एप था
ना मोबाइल था
एक चिट्टी से ही
दिलों के जज्बात समझ लेते थे।

सोचता हूं
हम कहां से कहां आ गये।
प्रेक्टीकली सोचते सोचते
भावनाओं को खा गये।
अब भाई भाई से
समस्या का समाधान कहां पूछता है
अब बेटा बाप से
उलझनों का निदान कहां पूछता है
बेटी नही पूछती
मां से गृहस्थी के सलीके।
अब कौन गुरु के चरणों में बैठकर
ज्ञान की परिभाषा सीखे।
परियों की बातें
अब किसे भाती है
अपनो की याद
अब किसे रुलाती है
अब कौन
गरीब को सखा बताता है
अब कहां
कृण्ण सुदामा को गले लगाता है
जिन्दगी मे
हम प्रेक्टिकल हो गये है
रोबोट बन गये है सब
इंसान जाने कहां खो गये है
इंसान जाने कहां खो गये है
..



Explore Motivational sms poems

चलता रहा हु अग्निपथ पर…
चलता चला जाऊँगा..
हिन्दू बन कर जन्म लिया मैंने…
हिन्दू बन कर ही मर जाऊंगा…
श्री राम की संतान हूँ…
रुकना मैंने सीखा नहीं …
महाकाल का भक्त हूँ…
झुकना मैंने सीखा नही…
ह्रदय में जो धड़क रहा है…
वो धड़कन तेरे नाम का…
रगो में जो बह रहा है…
वो लहू है श्री राम का… ।।



माँ- दुःख में सुख का एहसास है,
माँ – हरपल मेरे आस पास है ।
माँ- घर की आत्मा है,
माँ- साक्षात् परमात्मा है ।
माँ- आरती है,
माँ- गीता है ।
माँ- ठण्ड में गुनगुनी धूप है,
माँ- उस रब का ही एक रूप है ।
माँ- तपती धूप में साया है,
माँ- आदि शक्ति महामाया है ।
माँ- जीवन में प्रकाश है,
माँ- निराशा में आस है ।
माँ- महीनों में सावन है,
माँ- गंगा सी पावन है ।
माँ- वृक्षों में पीपल है,
माँ- फलों में श्रीफल है ।
माँ- देवियों में गायत्री है,
माँ- मनुज देह में सावित्री है ।
माँ- ईश् वंदना का गायन है,
माँ- चलती फिरती रामायन है ।
माँ- रत्नों की माला है,
माँ- अँधेरे में उजाला है,
माँ- बंदन और रोली है,
माँ- रक्षासूत्र की मौली है ।
माँ- ममता का प्याला है,
माँ- शीत में दुशाला है ।
माँ- गुड सी मीठी बोली है,
माँ- दिवाली, होली है ।
माँ- इस जहाँ में हमें लाई है,
माँ- की याद हमें अति की आई है ।
माँ- मेरी देवी और दुर्गा माई है,
माँ- ब्रह्माण्ड के कण कण में समाई है ।
माँ- ब्रह्माण्ड के कण कण में समाई है



राजमहल को शर्म नहीं है घायल होती धरती पर,

भारत मुर्दाबाद लिखा है श्रीनगर की छाती पर ;

मन करता है फूल चढ़ा दूं लोकतंत्र की अर्थी पर,

भारत के बेटे निर्वासित हैं अपनी ही धरती पर l

वे घाटी से खेल रहे हैं गैरों के बलबूतेपर,

जिनकी नाक टिकी रहती है पाकिस्तानी जूतों पर !

अब केवल आवश्यकता है हिम्मत की खुद्दारी की

दिल्ली मोहलत दे दे केवल 2 दिन की तैयारी की

सेना को आदेश थमा दो घाटी ग़ैर नहीं होगी

जहाँ तिरंगा नहीं मिलेगा उनकी खैर नहीं होगी 👏🇮🇳



🗻🗻🗻🗻🗻🗻🗻🗻इस को एक बार पढिए अच्छा लगेगा

⛲एक आदमी जंगल से गुजर रहा था । उसे चार स्त्रियां मिली।
n
🚺उसने पहली से पूछा – बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰उसने कहा “बुद्धि ”
✴तुम कहां रहती हो?
🔰मनुष्य के दिमाग में।

🚺दूसरी स्त्री से पूछा – बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰” लज्जा “।
✴तुम कहां रहती हो ?
🔰आंख में ।

🚺तीसरी से पूछा – तुम्हारा क्या नाम हैं ?
🔰”हिम्मत”
✴कहां रहती हो ?
🔰दिल में ।

🚺चौथी से पूछा – तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰”तंदुरूस्ती”
✴कहां रहती हो ?
🔰शरीर में।

वह आदमी अब थोडा आगे बढा तों फिर उसे चार पुरूष मिले।

🚹उसने पहले पुरूष से पूछा – तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰” क्रोध ”
✴कहां रहतें हो ?
🔰दिमाग में,
✴दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं,
तुम कैसे रहते हो?
🔰जब मैं वहां रहता हुं तो बुद्धि वहां से विदा हो जाती हैं।

🚹दूसरे पुरूष से पूछा – तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰उसने कहां -” लोभ”।
✴कहां रहते हो?
🔰आंख में।
✴आंख में तो लज्जा रहती हैं तुम कैसे रहते हो।
🔰जब मैं आता हूं तो लज्जा वहां से प्रस्थान कर जाती हैं ।

🚹तीसरें से पूछा – तुम्हारा नाम क्या हैं ?
🔰जबाब मिला “भय”।
✴कहां रहते हो?
🔰दिल में।
✴दिल में तो हिम्मत रहती हैं तुम कैसे रहते हो?
🔰जब मैं आता हूं तो हिम्मत वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं।

🚹चौथे से पूछा तुम्हारा नाम क्या हैं?
🔰उसने कहा – “रोग”।
✴कहां रहतें हो?
🔰शरीर में।
✴ शरीर में तो तंदरूस्ती रहती हैं?
🔰जब मैं आता हूं तो तंदरूस्ती वहां से रवाना हो जाती हैं।

🍁
जीवन की हर विपरीत परिस्थिथि में यदि हम उपरोक्त वर्णित बातो को याद रखे तो कई चीजे टाली जा सकती है ।
🔱💲🔱💲🔱

😊
जरा मुस्कुरा के देखे,
दुनिया हसती नजर आएगी!

🌅
सुबह सैर कर के तो देखे,
सेहत ठीक हो जाएगी!

🍺
व्यसन छोड के तो देखे,
इज्जत बन जाएगी!

🏦
खर्च घटा कर के तो देखे,
अच्छी नीँद आएगी!

💰
मेहनत कर के तो देखे,
पैसे की तंगी चली जाएगी!

🔮
संसार की अच्छाई तो देखे,
बुराई भाग जाएगी!

🔔
ईश्वर का ध्यान कर के तो देखे,
उलझने दुर हो जाएगी!

🙏
माता पिता की बात मान कर तो
देखे,
जिन्दगी संवर जाएगी!

🔱💲🔱💲🔱

यदि खुबसूरत लगा हो तो अपने अन्य मित्रों को भी प्रेषित करें।।।।।



एक गरीब था जिसमे 5 लोग थे…..
माँ बाप और 3 बच्चे
बाप हमेशा बीमार रहता था |
एक दिन वो मर गया !
3 दिन तक पड़ोसियों ने खाना भेजा बाद में भूखे
रहने के दिन आ गए…..|
माँ ने कुछ दिन तक जैसे-तैसे
बच्चों को खाना खिलाया |
लेकिन कब तक आखिर फिर से भूखे रहना पड़ा !
जिसकी वजह से 8 साल का बेटा बीमार
हो गया और बिस्तर पकड़ लिया……
एक दिन 5 साल की बच्ची ने माँ के कान में पूछा।

माँ भाई कब मरेगा….??
.
माँ ने तड़प कर पूछा ऐसा क्यों पूछ रही हो…..??
.
बच्ची ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया,
जिसे सुन कर आप की आँखों में आँसु आ जायेंगे…….
.
.
बच्ची का जवाब था |
“माँ भाई मरेगा तो घर में खाना आएगा ना !”….
.
.
.
भाइयो और बहनो, आपके माल में
गरीबो का भी हक है |
.
गरीबो की मदद करे जो दुसरो के मोहताज़ है ..
अगर आप हर massege, Shaayri SHARE करते हो…
थोडा टाइम निकाल कर इस पोस्ट
को भी SHARE कर दीजिये
.
भगवान हम सब की मुसीबत टाल दे…
और जो कोई भी इस मेसेज को आगे बढ़ा रहा है !
भगवान उसकी हर परेसानी को दूर करे..



Explore Motivational sms Story

😴 अजीब रिवाज निकाला है आजकल…..!!!!!
😅 ये msg 9 लोगों को भेजो, मुराद पूरी होगी…
😰 ये msg 10 लोगों को भेजो, वरना 10 साल के लिए बदकिस्मत हो जाओगे…
😬 मॉं के लिए भेजो, पिता के लिए भेजो, इसके लिए भेजो-उसके लिए भेजो…!?!?!?
📱 अब क्या किस्मत का फैसला Mobile
के msg,WhatsApp और facebook की post या photo किया करेगी ?
🌠 जन्नत मिल जाएगी…
👹 बद्दकिस्मत हो जाओगे…
🌄 सुबह तक अच्छी खबर…
🌃 और रात तक बुरी खबर मिलेगी, अगर नहीं भेजा तो…
🔵 क्या msg भेजने या फोटो Like करने से मन्नत पूरी होगी ?
👉 बल्कि ये msg अधिक से अधिक Forward करो ताकि लोगों का ये डर खत्म हो…
💙 ऐसा msg आये तो सबसे पहले DELETE करो…
💗शांति मिलेगी…
🏫 समय बचेगा और सबसे बडी बात… आपकी ओर से किसी को भी टेन्शन नहीं होगा और ना ही अंधविश्र्वास फैलेगा…

💙 क्या आप इस msg को Share करोगे ???

अंधविश्र्वास से बचाने के लिए ये msg को फैलाना हम सबका नैतिक व परम कर्तव्य है ।🙏



लोहे की एक छड़ का मूल्य होता है 250 रूपये.
इससे घोड़े की नाल बना दी जाये
तो इसका मूल्य हो जाता है 1000 रूपये.
इससे सुईयां बना दी जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 10,000 रूपये.

इससे घड़ियों के बैलेंस स्प्रिंग बना दिए जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 1,00,000 रूपये… —

“आपका अपना मूल्य– इससे निर्धारित नहीं होता कि आप क्या है बल्कि इससे निर्धारित होता है कि आप में खुद को क्या बनाने की क्षमता है”!!!!
इतने छोटे बनिए कि
हर कोई आपके साथ बैठे,
..ओर इतने बड़े बनिए कि
आप खड़े हो तो कोई बैठा न रहे..!!

कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते हैं।

घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज
को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय
उसी हवाई जहाज का पायलट
खेत ओर बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।

यही जिंदगी है।
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।

अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।

अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से
सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी
बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।

अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि
मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ
सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक
सबसे सफल होते हैं

इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी ……

सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा…

सामान्य जीवन जियें…
विनम्रता से चलें …
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें…

🌴स्वर्ग यहीं हैं…🌴
🚩🚩💐🚩🚩



90 का दूरदर्शन और हम –

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना

2.”रंगोली”में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना

3.”जंगल-बुक”देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना

4.”चंद्रकांता”की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना

5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना

6.शनिवार और रविवार की शाम को फिल्मों का इंतजार करना

7.किसी नेता के मरने पर कोई सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना

8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना

9.”मूक-बधिर”समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना

10.कभी हवा से ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना

बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता,
दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता।

जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना घडी देखे,

अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता।

बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।

वो साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता…।।।

जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता…।।।

वो ‘मोगली’ वो ‘अंकल Scrooz’, ‘ये जो है जिंदगी’ ‘सुरभि’ ‘रंगोली’ और ‘चित्रहार’ अब नहीं आता…।।।

रामायण, महाभारत, चाणक्य का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।

वो एक रुपये किराए की साईकिल लेके,
दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना!

अब हर वार ‘सोमवार’ है
काम, ऑफिस;
बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता।
बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।
बचपन वाला वो ‘रविवार’ अब नहीं आता…।।।



एक पिता ने अपनी बेटी से पूछा :
तुम किसे जादा चाहती हो मुझे या अपने पतिदेव को….??

बेटी ने उत्तर दिया :
मुझे सचमुच पता नहीं,
लेकिन जब मैं आपको देखती हूं तो उन्हें भूल जाती हूं ….

लेकिन जब मैं उन्हें देखती हूं तब आपको याद करती हूं

आप कभी भी अपनी बेटी को बेटा कह सकते हो लेकिन आप कभी अपने बेटे को बेटी नहीं कह सकते . .

यही कारण है कि बेटियां आम नहीं, खास होती हैं ..

🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋

बेटी की मोहब्बत को कभी आजमाना नहीं ,

वह फूल है, उसे कभी रुलाना नहीं

पिता का तो गुमान होती है बेटी,

जिन्दा होने की पहचान होती है बेटी ,

उसकी आंखें कभी नम न होने देना ,

उसकी जिन्दगी से कभी खुशियां कम न होने देना ,

उन्गली पकड़ कर कल जिसको चलाया था तुमने,

फ़िर उसको ही डोली में बिठाया था तुमने,

बहुत छोटा सा सफ़र होता है बेटी के साथ,

बहुत कम वक्त के लिये वह होती हमारे पास ..!!

असीम दुलार पाने की हकदार है बेटी,

समझो ईश्वर का आशीर्वाद है बेटी . . . .

👩👩👩👩👩👩👩

❤Happy❤
❤Daughters❤
❤Week❤



बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ,
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां,
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां,
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां,
रुलाते हैं जब खूब बेटे
तब हंसाती हैं बेटियां,
नाम करें न करें बेटे
पर नाम कमाती हैं बेटियां,
जब दर्द देते बेटे
तब मरहम लगाती बेटियां,
छोड़ जाते हैं जब बेटे
तो काम आती हैं बेटियां,
आशा रहती है बेटों से
पर पुर्ण करती हैं बेटियां,
हजारों फरमाइश से भरे हैं बेटे
पर समय की नज़ाकत को समझती बेटियां,

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर कर देखे

किंतु

बेटी को सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये.

Happy daughter’s week.

हम लोग बेटियों के लिये हर तरह अधिक चिंता किया करते हैं

लेकिन

आज के इस युग में एक बेटी दस बेटों के तुल्य है …. 😊

💐💐💐💐💐💐

“जो मम्मी, पापा को स्वर्ग ले जाये वह बेटा होता है”

किंतु

“जो स्वर्ग को घर में ले आये, वह बेटी होती है ” …..!

🙎🙍🙎🙍🙎🙍🙎🙍



अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हों…

तो कभी ख़ुद को आज़माईये, नतीजे बेहतर होंगें…!!!



Do not speak about your money in front of a poor person.
Do not speak about your health in front of a sick person.
Do not speak about your power in front of a weak person.
Do not speak about your happiness in front of a sad person.
Do not speak about your freedom in front of a prisoner.
Do not speak about your mother and father in front of an orphan.
Because their wounds cannot bear more



💚💚💚💜💜💜💜💚💚💚
💜 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
💜 कुछ जिद्दी, कुछ नक् चढ़ी हो गई है
💜 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
〰〰〰〰💚💚〰〰〰〰
💜 अब अपनी हर बात मनवाने लगी है
💜 हमको ही अब वो समझाने लगी है
💜 हर दिन नई नई फरमाइशें होती है
💜 लगता है कि फरमाइशों की झड़ी हो गई है
💜 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
〰〰〰〰💚💚〰〰〰〰
💜 अगर डाटता हूँ तो आखें दिखाती है
💜 खुद ही गुस्सा करके रूठ जाती है
💜 उसको मनाना बहुत मुश्किल होता है
💜 गुस्से में कभी पटाखा कभी फूलझड़ी हो गई है
💜 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
〰〰〰〰💚💚〰〰〰〰
💜 जब वो हँसती है तो मन को मोह लेती है
💜 घर के कोने कोने मे उसकी महक होती है
💜 कई बार उसके अजीब से सवाल भी होते हैं
💜 बस अब तो वो जादू की छड़ी हो गई है
💜 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
〰〰〰〰💚💚〰〰〰〰
💜 घर आते ही दिल उसी को पुकारता है
💜 सपने सारे अब उसी के संवारता है
💜 दुनियाँ में उसको अलग पहचान दिलानी है
💜 मेरे कदम से कदम मिलाकर वो खड़ी हो गई है
💜 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
〰〰〰〰💚💚〰〰〰〰
💜 This ones for all who have been blessed with most beautiful daughter.
〰〰〰〰💚💚〰〰〰〰
💜 बेटियाँ सब के नसीब में कहाँ होती है
💜 रब को जो घर पसंद आए वहाँ होती है
💚💚💚💚💜💜💚💚💚
💜💜💜💜💚💚💜💜💜💜



☎📱CALL OF GOD📱☎

मैं उपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो उपरवाला.

तंग आ चूका हूँ मैं तुम लोगों से,

घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, “उपरवाले तूने क्या किया”.

गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, “उपरवाले……..”.

पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, “उपरवाले………”.

ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.

आजकल तुम लोगो ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!

उपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,
उपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता,
उपरवाला भी बलात्कार नहीं रोक सकता…….
ये सब क्या है?
भ्रष्टाचार किसने बनाया?
मैंने?
किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे?

मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,

कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?

उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,
कभी लड्डू,
कभी पड़े,
कभी चादर.
और हा,
आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,
मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,
एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो.

ये महंगाई किसने बनाई?
मैंने?
मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,
उसे “प्लाट” बनाकर बेचा किसने?

मैंने पानी बनाया,
उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?

मैंने जानवर बनाये,
उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?

मैंने पेड़ बनाये,
उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?

मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?
किसी वस्तु का पैसा लिया?
सब चीज़ों में कसूर मेरा निकालते हो।
अभी भी समय है
सुधर जाओ
वरना
फिर मत कहना
ये प्रलय क्यूँ आई.



स्कूल से एक 6th क्लास का बच्चा अपने
घर आ कर अपनी
माँ से पूछता है –
“माँ ये sc और st क्या हैं ?”
माँ: बेटा ये तुम्हे क्यों जानना है ?
बच्चा: माँ आज सर हमसे पूछ रहे थे की
कौन कौन sc st
का हैं !!!!!
माँ: बेटा उन्होंने ऐसा क्यों पूछा
उन्होंने नहीं बताया क्या ?
बच्चा: बताया पर सिर्फ इतना की
जो जो sc st के हैं उन्हें
पैसे मिलेगे और हो सकता है की obc
वालो को भी
दे दे पर माँ ये क्या होता हैं कास्ट?
माँ: बेटा हमारे सविधान में 4 कास्ट
बनायीं है sc st obc और
जनरल तो सरकार उन्हें गरीब और पिछड़े
हुए लोगो को मदद
करने के लिए सुविधा दी हैं।
बच्चा: पर माँ सिर्फ उन्हें ही क्यों
मिलती हैं और
मेरा दोस्त तो गरीब भी नहीं हैं फिर
भी उससे मिलेगे पैसे ..ये सुविधा गरीब
के लिए हैं तो
हम भी गरीब है न तो हमको क्यों
नहीं मिलेंगे पैसे?
माँ: बेटा ये सविधान में लिखा है ।
बेटा: पर माँ सविधान के बारे में कहा
था की सब को एक जैसा
हक़ है तो फिर ये क्यों ?
माँ: बेटा ये सब राजनीति का गन्दा
खेल हैं उनकी
वजह से आज धर्म और जाति के नाम पर
लोग एक सामान
नही हैं
बेटा: पर माँ हम क्या हैं जिस से हम को
पैसे नहीं मिलेगे ।
माँ: बदनसीब।
हम लोग बदनसीब है बेटा ।
पूरे विश्व में कही पर इस तरह का नियम
नहीं है
बस हमारे भारत में है ये सुविधा
। …सविधान निर्माता ने इसको
सिर्फ 10
वर्ष के लिए रखा था पर ये देश के
दलालो ने इसको पूर्ण रूप से लागू कर
दिया ।
……अगर इन्हें लागू करना ही है तो
राजनीति में
भी लागू करना चाहिए मुख्यमंत्री और
प्रधानमंत्री भी sc और st का होना
चाहिए तब
पता चलेगा उन्हें भी ।
बेटा: माँ क्या आगे भी मुझे मुझे इसी
तरह
की दिक्कत होगी ???
माँ: हाँ बेटा ।
आगे तुझे पढ़ाई में,नोकरी में ,प्रमोशन में,
हर जगह दिक्कत
आएगी …
जातिवाद का जहर तुझे मजबूर कर देगा
और तू कितना भी सहन
कर ले एक दिन तू जरूर बोलेगा की ये
कोटा बंद करो ।
बेटा: माँ तो क्या हमारी मदद कोई
नहीं करेगा काश में
भारत छोड़ कही और पैदा हुआ होता ।
माँ: ऐसा नहीं बोलते बेटा इस धरती
को हमारे पूर्वजो
ने खून से सींचा हैं और बलिदान दिया
है तुम्हे गर्व होना चाहिए
की तुम एक भारतीय हो ।
बस ये सत्ता के भूखे लोग हमारी
गरीबी दूर करने के बजाये वोट पाने
की
होड़ में हैं ।
बेटा: माँ मेरा दोस्त बोलता हैं की
पैसे मिलेगे तो पार्टी
करेगे. माँ हमें एक रोज
की रोटी बड़ी मुश्किल से
मिलती हैं और मेरे दोस्त पार्टी करेगे ।
माँ में
नहीं जाउगा स्कूल कल से ।
माँ: नहीं बेटा तुम रोज स्कूल जाओ और
पढ़ो….पढ़ लिख कर शायद तुम इस
कोटा को बदल दो
बेटा : हा माँ में खूब पडूंगा पर हमारे
पास इतने पैसे नहीं हैं की आगे पढ़
सकूँ…!!!
माँ: तू चिंता न कर मैं काम करुँगी न
तेरी पढ़ाई के लिए |
इसे इतना शेयर करे कि ये सन्देश हमारे
राजनेताओ तक पहुचे और वो
सिर्फ गरीबो को कोटा दे न कि
विकसित लोगो को |
यदि ये message आपको बार बार
मिले तो परेशान न होए । इसे फिर शेयर
कर दें। आपकी एक पहल शायद किसी
प्रतिभाशाली व्यक्ति का जीवन
सुधार दे।……



🙏आखिर तक पढ़ना 🙏
⏰1 मीनट लगेगा
💘एक बालक अपने
🙏माँ-बाप की खूब सेवा किया करता था
💞उसके दोस्त उससे भी कहते कि
🌹अगर इतनी सेवा तुमने
💜भगवान की की होती तो तुम्हे
🌻भगवान मिल जाते !
💙लेकिन इन सब चीजो से
💐अनजान वो अपने
💔माता पिता की सेवा करता रहा !
🌺एक दिन उसकी माँ बाप की
💛सेवा-भक्ति से खुश होकर
🌷भगवान धरती पर आ गये !
💘उस वक्त वो बालक अपनी
💚माँ के पाँव दबा रहा था !
🌲भगवान दरवाजे के बाहर से बोले-
❤दरवाजा खोलो बेटा
🍀मैं तुम्हारी माता-पिता की सेवा से
💖प्रसन्न होकर तुम्हे
🌳वरदान देने आया हूँ !
💞बालक ने कहा –
🌸इंतजार करो प्रभु
💛मैं माँ की सेवा मे लगा हूँ !
🙏भगवान बोले –
💐देखो मैं वापस चला जाऊँगा!
💘बालक ने कहा –
🌵आप जा सकते है
❤भगवान मैं सेवा बीच मे
🌲नही छोड़ सकता !
💚कुछ देर बाद
🌳उसने दरवाजा खोला तो
💜क्या देखता है
🌷भगवान बाहर खड़े थे !
💙भगवान बोले –
🌹लोग मुझे पाने के लिये
💔कठोर तपस्या करते है
🌻पर मैं तुम्हे सहज ही मे मिल गया
💖पर तुमने
🍀मुझसे प्रतीक्षा करवाई !
💞बालक ने जवाब दिया –
🌺हे ईश्वर जिस माँ बाप की सेवा ने
💛आपको मेरे पास आने को
💐मजबूर कर दिया
💕उन माँ बाप की सेवा बीच मे छोड़कर
🌵मैं दरवाजा खोलने कैसे आता !
💘यही इस जिंदगी का सार है !
🌲जिंदगी मे हमारे
❤माँ-बाप से बढ़कर कुछ नही है !
🌳हमारे माँ-बाप ही
💚हमे ये जिंदगी देते है !
🌷यही माँ-बाप अपना
💜पेट काटकर बच्चो के लिये
🌻अपना भविष्य खराब कर देते है
💙इसके बदले
🍀हमारा भी ये फर्ज बनता है कि
💔हम कभी उन्हे दुःख ना दे !
🌺उनकी आँखो मे
💖आँसू कभी ना आये
💐चाहे परिस्थिति जो भी हो
💞प्रयत्न कीजियेगा!



ज़िंदगी की हकीक़त को,,,,,,

बस इतना जाना हैं,

रोना हैं अकेले ही,,,,,,

और हँसने में ज़माना है..!!

✏ एक सत्य यह है की :-

अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती

तो हम इस दुनिया में

रोते- रोते हुए न आते

मगर एक मीठा सत्य

यह भी है की :-

अगर यह जिन्दगी बुरी होती

तो जाते-जाते लोगों को

रुलाकर न जाते !!
🙏🙏🙏🙏



एक बच्चा नयी कार पर पेन से स्क्रेच कर
रहा था,
ये देखते ही उसके पापा ने उसके गाल पर
जोरदार थप्पड़ मार दिया
बच्चा कमजोर था थप्पड़ की मार से
ही बेहोश हो गया,
और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी
पिता को अपनी गलती पर
पछतावा हो रहा था,
अचानक उनकी नजर कार के उस स्क्रेच पर
पड़ी
गौर से देखा तो कार पर अंग्रेजी में
लिखा था -I love u papa.
(प्यार रिश्तों से करना चाहिए चीजों से
नहीं,क्योकि चीज़े आती रहती है-
जाती रहती है)
सहमत हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कर



मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा जब मेरे कंधे पे खड़ा हो गया
मुझी से कहने लगा “देखो पापा में तुमसे बड़ा हो गया”

मैंने कहा “बेटा इस खूबसूरत ग़लतफहमी में भले ही जकडे रहना
मगर मेरा हाथ पकडे रखना”

“जिस दिन येह हाथ छूट जाएगा
बेटा तेरा रंगीन सपना भी टूट जाएगा”

“दुनिया वास्तव में उतनी हसीन नही है
देख तेरे पांव तले अभी जमीं नही है”

“में तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा
जिस दिन तू वास्तव में मुझसे बड़ा हो जाएगा
मगर बेटे कंधे पे नही …
जब तू जमीन पे खड़ा हो जाएगा!!9:43



पेप्सी बोली सुन कोका कोला !
भारत का इन्सान है बहुत भोला।

विदेश से मैं आयी हूँ,
साथ में मौत को लायी हूँ ।

लहर नहीं ज़हर हूँ मैं,
गुर्दों पर गिरता कहर हूँ मैं ।

मेरी पी.एच. दो पॉइन्ट सात,
मुझ में गिरकर गल जायें दाँत ।

जिंक आर्सेनीक लेड हूँ मैं,
काटे आतों को, वो ब्लेड हूँ मैं ।

हाँ दूध मुझसे सस्ता है,
फिर पीकर मुझको क्यों मरना है ।

540 करोड़ कमाती हूँ,
विदेश में ले जाती हूँ ।

मैं पहुँची हूँ आज वहाँ पर,
पीने को नहीं पानी जहाँ पर ।

छोड़ो नकल अब अकल से जीयो,
और जो कुछ पीना संभल के ही पीयो ।

बच्चों को यह कविता सुनाओ,
स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ ।

राष्ट्रहित में share अवश्य करें।



………कड़वा सच………
.
गरीब से करीब का रिश्ता भी
छुपाते है लोग……
.
और अमीरो से दूर का रिश्ता भी बढ़ा-चढ़ा कर बताते है लोग……

🔱 चाहें कितना भी कमा लो लेकिन कभी घमंड न करना,

क्योकि शतरंज का खेल खत्म होते ही राजा और मोहरे एक ही डिब्बे में रख दिए जाते हैं।😊11:08 AM



 चंद कुछ लब्ज़….
————————————–

बहुत देखा जीवन में
समझदार बन कर

पर ख़ुशी हमेशा
पागलपन से ही मिली है ।।

————————————-

इसे इत्तेफाक समझो

या दर्द भरी हकीकत,

आँख जब भी नम हुई,

वजह कोई अपना ही था

————————————-

“हमने अपने नसीब से ज्यादा

अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है.”

क्यूँ की नसीब तो बहुत बार

बदला है”.

लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही है”.

————————————-

उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं…

————————————-

दर्द को दर्द से न देखो,

दर्द को भी दर्द होता है,

दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,

आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है…

————————————————

ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो,

दर्द की शिद्दत…!

“दर्द तो दर्द” होता हैं,

थोड़ा क्या, ज्यादा क्या…!!

————————————————

“दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,

बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,

पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,

कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.

————————————————

वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है …

खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी ….!!

————————————————-

क्या खूब लिखा है :

“कमा के इतनी दौलत भी मैं
अपनी “माँ” को दे ना पाया,.:::::

के जितने सिक्कों से “माँ”
मेरी नज़र उतारा करती थी…”

—————————————————

गलती कबूल करने और

गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें……!

क्योकिं

सफर जितना लम्बा होगा

वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी…!!

————————————————-

इंसान बिकता है …

कितना महँगा या सस्ता ये

उसकी मजबूरी तय करती है…!

————————————————-

“शब्द दिल से निकलते है

दिमाग से तो मतलब निकलते है.”..

————————————————

सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहाँ….

.

किसी का “काश” तो
किसी का “अगर” छूट ही जाता है…!!!!

—————————————————-

दो अक्षर की “मौत” और
तीन अक्षर के “जीवन” में ….

ढाई अक्षर का “दोस्त”
बाज़ी मार जाता हैं



फेसबुक और व्हाट्सअप अपने क्रांतिकारी दौर से गुजर रहा है…

हर नोसिखिया
क्रांति करना चाहता है…
कोई बेडरूम में लेटे लेटे गौहत्या
करने वालों को सबक सिखाने कि बातें कर रहा है तो
किसीके इरादे सोफे पर बैठे बैठे महंगाई बेरोजगारी या बांग्लादेशियों को
उखाड फेंकने के हो रहे हैं…

कुछ, हफ्ते में एक दिन नहाने वाले स्वच्छता अभियान की
खिलाफत और समर्थन कर रहे हैं ।

अपने बिस्तर से उठकर एक
गिलास पानी लेने पर नौबेल पुरस्कार कि उम्मीद रखने वाले
बता रहे हैं कि मां बाप की सेवा कैसे करनी चाहिये ।

जिन्होंने आज तक बचपन में कंचे तक नहीं जीते वह बता रहे हैं
कि भारत रत्न किसे मिलना चाहीये ।

जिन्हें गली क्रिकेट में इसी शर्त पर खिलाया जाता था कि बॉल
कोई भी मारे पर अगर नाली में गयी तो निकालना तुझे
ही पड़ेगा वो आज कोहली को समझाते पाये जायेंगे की उसे
कैसे खेलना है ।

जो महाशय लडकों को भी बुरी नजर से देखते हैं
आज उन्हें नारी सुरक्षा की चिंता है ।
देश में महिलाओं की
कम जनसंख्या को देखते हुये उन्होंने नकली ID’s बना कर
जनसंख्या को बराबर कर दिया है ।

जिन्हें यह तक नहीं पता
कि हुमायूं बाबर का कौन था वह आज बता रहे हैं कि
किसने कितनों को काटा था ।

कुछ दिन भर शायरीयाँ पेलेंगे जैसे
‘गा़लिब’ के असली उस्ताद तो यहीं बैठे हैं !

जो नोजवान एक बालतोड़ हो जाने पर रो रो कर पूरे मोहल्ले में
हल्ला मचा देते हैं वह देश के लिये सर कटा लेने
की बात करते दिखेंगे ।

किसी भी पार्टी का समर्थक होने में समस्या यह है कि भाजपा समर्थक को अंधभक्त,

“आप” समर्थक उल्लू तथा काँग्रेस समर्थक बेरोजगार करार दे दिये जाते हैं ।
(आप वाले तो खैर हैं भी 😜)

कॉपी पेस्ट करनेवालों के तो कहने ही क्या
किसी की भी पोस्ट चेंप कर एेसे व्यवहार करेंगे जैसे
साहित्य की गंगा उसके घर से ही बहती है ।

लेकिन समाज के
असली जिम्मेदार नागरिक हैं टैगिये,
इन्हें एैसा लगता है
कि जब तक यह गुड मॉर्निंग वाले पोस्ट पर टैग नहीं करेंगे तब
तक लोगों को पता ही नही चलेगा कि सुबह हो चुकी है ।

जिनकी वजह से शादियों में गुलाबजामुन वाले स्टॉल पर एक आदमी
खड़ा रखना जरूरी है वो आम बजट पर टिप्पणी करते हुए पाये जाते हैं…

कॉकरोच देखकर चिल्लाते हुये दस
किलोमीटर तक भागने वाले पी एम को धमका रहे होते हैं कि
“मोदी अब भी वक्त है सुधर जाओ”।

😄😄😄😄😄

क्या वक्त आ गया है वाकई



अंधे को मंदिर आया देख
लोग हँसकर बोले –
“मंदिर में दर्शन के लिए आए तो हो,
पर क्या भगवान को देख पाओगे?”

अंधे ने कहा -“क्या फर्क पडता है,
मेरा भगवान तो
मुझे देख लेगा.”



कल स्कूल में एक बचे से उसकी क्लास टीचर ने पूछा कि ….

गांव और शहर में क्या अन्तर है ….??

बहुत सुन्दर उत्तर दिया उसने ….

इतना ही अन्तर है कि गांव में ,
कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौमाता पाली जाती है ….. 👌👍
और शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौमाता आवारा घुमती हैं … 😡😡 !!

🚩 बोलो गौमाता की जय🚩



आतंकियों ने सड़क पर एक कार को रोका और उसके अंदर मौजूद
पति-
पत्नी से पूछा-“बताओ तुम मुस्लिम हो या नॉन-
मुस्लिम ?

वे दंपति हिन्दू थे । उन आतंकियों ने उनसे फिर
पूछा-“जल्दी बताओ
तुम मुस्लिम हो या नॉन-मुस्लिम ?

“पति ने जवाब दिया-“हम मुस्लिम हैं ।
“आतंकियों ने उनसे कहा-“तो फिर कुरान में से कुछ सुनाओ ।

“पति ने कुछ हड़बड़ाते हुए उन्हें गीता में से कुछ
लाइने सुना दीं ।इसके
बाद आतंकियों ने उन्हें जानेदिया ।

उनके गढ़ से कुछ आगे निकलकर पत्नी ने पति से
कहा-“यह जानते हुए
भी कि वह लाइने कुरान
की नहीं थीं तुमने खतरा मोल
लेकर ऐसा क्यूँ
किया ?

“पति ने बहुत ही बेहतरीन जवाब दिया-
“अगर इन लोगों ने वाकई में
कुरान पढा होता तो यह
बेगुनाहों को कभी नहीं मारते ।”



Is massage ko tabhi padna jab aap isko forwd kar sake😥

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

🙏सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

😒सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

😡सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

😑ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

👩सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

😳क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बहार नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बहार किस किस से
बचाऊंगा,

😨जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

😞जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

👼ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

🙆पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

💁पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

🙅पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

😗पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

😞मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

😣वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

👨मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!! 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Share this beautiful msg with all other group



Jane Duniya Me Aisa Kyu Hota Hai..
Jo Sab Ko Khusi De Wahi Rota Hai..
Umar Bhar Jo Sath Na De Sake Wahi..
Zindagi Ka Pehla Pyar Kyu Hota Hai.



रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले लड़के
की नजरें अचानक
एक बुजुर्ग दंपति पर पड़ी।
उसने देखा कि वो बुजुर्ग
पति अपनी पत्नी का हाथ
पकड़कर
उसे सहारा देते हुए चल रहा था ।
.
थोड़ी दूर जाकर वो दंपति एक
खाली जगह
देखकर बैठ गए ।
कपड़ो के पहनावे से वो गरीब
ही लग रहे
थे ।
.
तभी ट्रेन के आने के संकेत हुए और
वो चाय वाला अपने
काम में लग गया।
शाम में जब वो चाय
वाला वापिस स्टेशन
पर आया तो देखाकि
वो बुजुर्ग
दंपति अभी भी उसी जगह बैठे
हुए है ।
.
वो उन्हें देखकर कुछ सोच में पड़
गया ।
देर रात तक जब चाय वाले ने उन
बुजुर्ग
दंपति को उसी जगह पर
देखा तो वो उनके पास गया और
उनसे पूछने
लगा: बाबा आप
सुबह से यहाँ क्या कर रहे है ?
आपको जाना कहाँ है ?
.
बुजुर्ग पति ने अपना जेब से कागज
का एक
टुकड़ा निकालकर
चाय वाले को दिया और कहा:
बेटा हम
दोनों में से किसी को
पढ़ना नहीं आता,इस कागज में मेरे
बड़े
बेटे का पता लिखा
हुआ है ।मेरे छोटे बेटे ने
कहा था कि अगर
भैया आपको लेने
ना आ पाये तो किसी को भी ये
पता बता देना,
आपको सही
जगह पहुँचा देगा ।
.
चाय वाले ने उत्सुकतावश जब
वो कागज
खोला तो उसके होश
उड़ गये । उसकी आँखों से एकाएक
आंसूओं
की धारा बहने लगी ।
.
उस कागज में लिखा था कि………
“कृपया इन दोनों को आपके शहर के
किसी वृध्दाश्रम में
भर्ती करा दीजिए, बहुत बहुत
मेहरबानी होगी…”
दोस्तों !
धिक्कार है ऐसी संतान
पर,
इसके
बजाय तो बाँझ
रह जाना अच्छा होता है !
इसको इतना शेयर करो कि कोई
औलाद
यह पढ़े
तो जाग जाये !
यह पोस्ट मेरे दिल को छू गई है
अगर आपके दिल छुई है तो is post ko
share kre……..
I LOVE U MUMMY-PAPA



🙏सबक लीजिये भूकम्प से🙏

वक्त है अब भी संभल जा इंसान
देख कितना शक्तिशाली हैं भगवान

उनके हल्के से इशारे पर
हिला नेपाल व् हिन्दुस्तान

चाहते हो तुम्हें बचाए
आकर अपना ही भगवान

तो निर्यात मांस.का बंद करो
कत्लखानाे से मुक्त हो हिन्दुस्तान



ऊपर वाले की एक मिस कॉल से पूरा इंडिया दहशत में है।। अगर फ़ोन आया तो क्या होगा

प्रकृति समय-समय पर इंसान को रिमाइंडर देती रहती है कि तू किरायेदार की तरह रह…..
.
.
.
.
.

मालिक बनने की कोशिश मत कर।



जरूर पढ़े और ओरो को भी भेजे

…शादिया शुरू होगई है…
आपसे हाथ जोड़ विनती है,…
अगर आगे से कभी आपके घर में
पार्टी/समारोह हो और खाना बच जाये
या बेकार जा रहा हो तो बिना झिझके
आप 1098 (केवल भारत में) पर फ़ोन करें,
…”यह एक मजाक नहीं है –
यह चाइल्ड helpline है”…
…वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके
ले जायेंगे। …कृप्या इस msg को
ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें इससे
उन बच्चों का पेट भर सकता है
कृप्या इस श्रृंखला को तोड़े नहीं

…”मदद करने वाले हाथ
प्रार्थना करने वाले हाथो से अच्छे होते हैं”

…भगवान की photo फॉरवर्ड
करने से किसी को गुड लक
मिला या नहीं मालूम नहीं …

पर एक msg अगर भूखे बच्चे तक
खाना फॉरवर्ड कर सके
तो यह ज्यादा बेहतर है…!!!



Airtel ne 48 ghante tak Bharat se Nepal free kiya call………….

BSNL ne 3 din tak Bharat se Nepal kiya local call……….

Plz send all groups..hmari mehnat kisi Ki kam aa jaye ….
Thanx …



कहीं एक मासूम सा अरमान टूटा होगा
फिर मिट्टी का कच्चा मकान टूटा होगा
अमीरों के लिए बेशक तमाशा हो जलजला
गरीब के सर पे तो आसमान टूटा होगा6



💐💐💐💐💐💐
नेपाल और भारत में आये भूकंप से मौत की गोद मे सोये हुए निर्दोष मानवसमुह को अपने group की ओर से विनम्र
🙏श्रदधांजली🙏

💐💐💐💐💐🙏



ऊपर वाले की एक मिस कॉल से पूरा इंडिया दहशत में है।।

अगर फ़ोन आया तो क्या होगा



ज़लज़ले से डरकर लोग जिस तरह घरों और दफ़्तरों से निकलते हैं,

काश अज़ान की आवाज़ सुनकर नमाज़ के लिए ऐसे ही निकलते तो इस ज़मीन पे कभी ज़लज़ले ही ना आते

😪😪😪



खुद की “Selfy” निकालना
सेक़ेन्डों का काम है, ….
लेक़िन
खुद की “Image” बनानें में
जिन्दगी गुजर जाती है…..😟😦😧



🈴अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,,
तरीके बदलो….., ईरादे नही..
☝☝☝☝☝☝

🈴जब सड़क पर बारात नाच
रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो……
गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें…,
मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!
☝☝☝☝☝☝

🈴इस कलयुग में
रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है…
सत्य वचन….
☝☝☝☝☝☝

🈴रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,,
प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा
.
.
पर
रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,,
शायद कोई जिन्दगी बच जाये
☝☝☝☝☝

🈴जिसके पास उम्मीद हैं,
वो लाख बार हार के भी,
नही हार सकता..!
☝☝☝☝☝

🈴बादाम खाने से
उतनी अक्ल नहीं आती…
जितनी
धोखा खाने से
आती है…..!
☝☝☝☝☝

🈴एक बहुत अच्छी बात
जो जिन्दगी भर याद रखिये,,,
आप का खुश रहना
ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए
सबसे बड़ी सजा है….!
☝☝☝☝☝

🈴खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते…!
☝☝☝☝☝

🈴रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के
के दो पहलु हैं…
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,,
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं…!
☝☝☝☝☝

🈴बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,,
वरना
अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है…!
☝☝☝☝☝

🈴दुनिया में कोई काम “impossible” नहीं,,,
बस होसला और मेहनत की जरूरत है…l
👏👏👏👏👏👏👏👏



जरूर पढे अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले।।

एक बार एक शहरी परिवार मेले मेँ घुमने

गया, मेले मेँ 1 घंटे तक घुमे,
कि अचानक उनका बेटा मेले मेँ खो गया,

दोनो पति-पत्नी उसे मेले मेँ बहुत ढ़ुढ़तेहै,
लेकिन लङका नही मिलता…

लङके कि माँ जोर-जोर से रोने लगती है,

बाद मेँ पुलिस को सुचना देतेहै,

आधे घण्टे बाद लङका मिल जाता है,
लङके के मिलते ही उसका पति गाँव
का टिकिट लेकर आता है,
और वो सब बस
मेँ बेठ कर गाँव रवाना हो जाते है,

तभी पत्नी ने पुछा: हम गाँव
क्यो जा रहे है, अपने घर नही जाना है
क्या…?

तभी उसका पति बोला:”तु तेरी औलाद
के बिना आधा घण्टा नही रह सकती,

तो मेरी माँ गाँव मेँ पिछले 10
साल से मेरे बिना कैसे
जी रही होगी..??

माँ-बाप का दिल दु:खाकर आजतक कोई
सुखी नही हुआ.

कदर करनी है, तो जीतेजी करो,
जनाजा उठाते वक़्त तो नफरत
करने वाले भी रो पड़ते है।।।।।।।



एक बार एक कसाई गाय को
काट रहा था
और गाय हँस रही थी….
.
.
.
ये सब देख के कसाई बोला..
“मै तुम्हे मार रहा हू
और तुम मुझपर हँस क्यो रही हो…?”
.
.
.
.
.
गाय बोलीः जिन्दगी भर मैने घास के
सिवा कुछ नही खाया…
फिर भी मेरी मौत इतनी दर्दनाक है.
तो
हे इंसान जरा सोच
तु मुझे मार के खायेगा तो
तेरा अंत
कैसा होगा…?.
दूध पिला कर
मैंने तुमको बड़ा किया…
अपने बच्चे से भी छीना
पर मैंने तुमको दूध दिया…
रूखी सूखी खाती थी मैं,
कभी न किसी को सताती थी मैं…
कोने में पड़ जाती थी मैं,
दूध नहीं दे सकती मैं,
अब तो गोबर से काम तो आती थी मैं,मेरे उपलों की आग
से तूने,
भोजन अपना पकाया था…
गोबर गैस से रोशन कर के,
तेरा घर उजलाया था…
क्यों मुझको बेच रहा रे,
उस कसाई के हाथों में…??
पड़ी रहूंगी इक कोने में,
मत कर लालच माँ हूँ मैं…
मैं हूँ तेरे कृष्ण की प्यारी,
वह कहता था जग से न्यारी…
उसकी बंसी की धुन पर मैं,
भूली थी यह दुनिया सारी…
मत कर बेटा तू यह पाप,
अपनी माँ को न बेच आप…
रूखी सूखी खा लूँगी मैं
किसी को नहीं सताऊँगी मैं
तेरे काम ही आई थी मैं
तेरे काम ही आउंगी मैं…
अगर आप गौमाता से प्यार करते हैं
और आपने गौमाता का दूध पिया है1
तो इस मेसेज को शेयर करके थोडा बहुत दूध का कर्ज
चुकता करे…….!!!!
सर्व कि एक पुकार….!
गौ हत्या अब नहीं स्वीकार….!!
गौमाता की यह पीड़ा जन जन तक
पहुँचाने के लिये केवल 2 मिनट का
समय निकाल कर दोस्तों को
शेयर जरुर करें………
Save cow..9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣9⃣



एक कलाकार से दिल के दरवाजे की
तस्वीर बनाने के लिए कहा गया, उसने
बहुत सुन्दर दिल की तस्वीर बनायी
औरउसमे एक छोटा सा खुबसूरत
दरवाजा लगाया | मगर उसमे हैंडल
नहीं था…किसी ने पूछा भाई इसमें
हैंडल क्यों नहीं लगाया ? कलाकार ने
बहुत खुबसूरत और दिल को छूने वाला जवाब दिया की-
“दिल के दरवाजे अन्दर से खुलते हैं,
बाहर से नहीं”…
20e.in



अमेरिका मेँ गये हुए स्वामी विवेकानंद जी से एक अंग्रेज ने पूछा -सबसे अच्छा दूध किस जानवर का होता है ?

स्वामी विवेकानंद जी :- भैँस का ।

अंग्रेज :- परंतु आप भारतीय तो गाय को सर्वश्रेष्ठ मानते है ?

स्वामी जी :- आपने जानवर के बारे मेँ पूछा था गाय तो हमारी माता हैँ ….
और वो अमृत देती हैं .



श्रीकृष्ण कहते हैं- “तुम पाँचों भाई वन में जाओ
और जो कुछ भी दिखे वह आकर मुझे बताओ।

मैं
तुम्हें उसका प्रभाव बताऊँगा।”

पाँचों भाई वन में गये।
युधिष्ठिर महाराज ने
देखा कि किसी हाथी की दो सूँड
है।

यह देखकर आश्चर्य का पार न रहा।

अर्जुन दूसरी दिशा में गये।
वहाँ उन्होंने देखा कि कोई पक्षी है, उसके पंखों पर
वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं पर वह
पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है

यह भी आश्चर्य है !

भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय ने
बछड़े को जन्म दिया है और बछड़े को इतना चाट
रही है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है।

सहदेव ने चौथा आश्चर्य देखा कि छः सात कुएँ हैं और आसपास
के कुओं में पानी है किन्तु बीच
का कुआँ खाली है। बीच का कुआँ
गहरा है फिर
भी पानी नहीं है।

पाँचवे भाई नकुल ने भी एक अदभुत आश्चर्य
देखा कि एक पहाड़ के ऊपर से एक
बड़ी शिला लुढ़कती-लुढ़कती
आती और कितने ही वृक्षों से टकराई
पर उन वृक्षों के तने उसे रोक न सके।
कितनी ही अन्य शिलाओं के साथ टकराई
पर वह रुक न सकीं। अंत में एक अत्यंत छोटे पौधे
का स्पर्श होते ही वह स्थिर हो गई।

पाँचों भाईयों के आश्चर्यों का कोई पार नहीं ! शाम
को वे श्रीकृष्ण के पास गये और अपने अलग-
अलग दृश्यों का वर्णन किया।

युधिष्ठिर कहते हैं- “मैंने
दो सूँडवाला हाथी देखा तो मेरे आश्चर्य का कोई पार न
रहा।”

त(ब श्री कृष्ण कहते हैं- “कलियुग में ऐसे
लोगों का राज्य होगा जो दोनों ओर से शोषण करेंगे।
बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ।
ऐसे लोगों का राज्य होगा।
इससे तुम पहले राज्य कर लो।

अर्जुन ने आश्चर्य देखा कि पक्षी के पंखों पर वेद
की ऋचाएँ लिखी हुई हैं और
पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है।

इसी प्रकार कलियुग में ऐसे लोग रहेंगे जो बड़े-
बड़े पंडित और विद्वान कहलायेंगे किन्तु वे
यही देखते रहेंगे कि कौन-सा मनुष्य मरे और हमारे
नाम से संपत्ति कर जाये।

“संस्था” के व्यक्ति विचारेंगे कि कौन सा मनुष्य मरे और
संस्था हमारे नाम से हो जाये।

हर जाति धर्म के प्रमुख पद पर बैठे
विचार करेंगे कि कब किसका
श्राद्ध है ?

चाहे कितने भी बड़े लोग होंगे किन्तु
उनकी दृष्टि तो धन के ऊपर (मांस के ऊपर)
ही रहेगी।

परधन परमन हरन को वैश्या बड़ी चतुर।
ऐसे लोगों की बहुतायत होगी, कोई कोई
विरला ही संत पुरूष होगा।

भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय
अपने बछड़े को इतना चाटती है कि बछड़ा लहुलुहान
हो जाता है।

कलियुग का आदमी शिशुपाल हो जायेगा।

बालकों के लिए इतनी ममता करेगा कि उन्हें अपने
विकास का अवसर ही नहीं मिलेगा।

“”किसी का बेटा घर छोड़कर साधु
बनेगा तो हजारों व्यक्ति दर्शन करेंगे….

किन्तु यदि अपना बेटा साधु बनता होगा तो रोयेंगे कि मेरे बेटे
का क्या होगा ?””

इतनी सारी ममता होगी कि उसे
मोहमाया और परिवार में ही बाँधकर रखेंगे और
उसका जीवन वहीं खत्म हो जाएगा।

अंत में बिचारा अनाथ होकर मरेगा।

वास्तव में लड़के तुम्हारे नहीं हैं, वे तो बहुओं
की अमानत हैं,
लड़कियाँ जमाइयों की अमानत हैं और तुम्हारा यह
शरीर मृत्यु की अमानत है।

तुम्हारी आत्मा-परमात्मा की अमानत
है ।

तुम अपने शाश्वत संबंध को जान लो बस !

सहदेव ने चौथा आश्चर्य यह देखा कि पाँच सात भरे कुएँ के
बीच का कुआँ एक दम खाली !

कलियुग में धनाढय लोग लड़के-लड़की के विवाह में,
मकान के उत्सव में, छोटे-बड़े उत्सवों में तो लाखों रूपये खर्च कर
देंगे
परन्तु पड़ोस में ही यदि कोई भूखा प्यासा होगा तो यह
नहीं देखेंगे कि उसका पेट भरा है
या नहीं।

दूसरी और मौज-मौज में, शराब, कबाब, फैशन और
व्यसन में पैसे उड़ा देंगे।

किन्तु किसी के दो आँसूँ पोंछने में
उनकी रूचि न होगी और
जिनकी रूचि होगी उन पर कलियुग
का प्रभाव नहीं होगा, उन पर भगवान का प्रभाव
होगा।

पाँचवा आश्चर्य यह था कि एक बड़ी चट्टान पहाड़
पर से लुढ़की, वृक्षों के तने और चट्टाने उसे रोक न
पाये किन्तु एक छोटे से पौधे से टकराते ही वह
चट्टान रूक गई।

कलियुग में मानव का मन नीचे गिरेगा,
उसका जीवन पतित होगा।

यह पतित जीवन धन की शिलाओं से
नहीं रूकेगा न ही सत्ता के वृक्षों से
रूकेगा।

किन्तु हरिनाम के एक छोटे से पौधे से, हरि कीर्तन
के एक छोटे से पौधे मनुष्य जीवन का पतन
होना रूक जायेगा।



मैं दुनिया की खौफ़नाक हकीकत को क्या
बयाँ करूँ ???
.
यहाँ तो गर्भ में पल रही मासूम से भी
लोगों की दुश्मनी है !!!



एक माँ 6 साल के बच्चे को
पीटते हुए बोली,
“नालायक, तूने नीची जात के घर
की रोटी खायी, तू नीची जात का
हो गया तूनेअपना धर्म भ्रष्ट कर
लिया। अब क्या होगा?
…….
बच्चे का मासूम सवाल : माँ, मैने
तो एक बार ही उनके घर की
रोटी खाई, तो मैं नीची जात का
हो गया । लेकिन वो लोग तो
हमारे घर की रात की बची रोटी
बर्षो से खा रहे हैं, तो वो लोग
ऊंची जात के क्यों नही हो पाए ?
Today’s Best message.
सोच बदलो , देश बदलेगा



…शादिया शुरू होगई है…आपसे हाथ जोड़ विनती है,
…अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी/समारोह हो और
खाना बच जाये या बेकार जा रहा हो तो बिना झिझके आप 1098
(केवल भारत में) पर फ़ोन करें,
…”यह एक मजाक नहीं है – यह चाइल्ड helpline है”…
…वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके ले जायेंगे। …कृप्या इस msg
को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें इससे उन बच्चों का पेट भर
सकता है कृप्या इस श्रृंखला को तोड़े नहीं हम joke और video अपने
दोस्तों और अपने नेटवर्क में करते हैं,
…क्यों नहीं इस बार इस अच्छे msg को आगे से आगे send करें
ताकि हम भारत को रहने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगह बनाने में
सहयोग कर सकें-
…”मदद करने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठो से अच्छे होते हैं”
हमें अपना मददगार हाथ दें।
…भगवान की photo फॉरवर्ड करने से किसी को गुड लक
मिला या नहीं मालूम नहीं …पर एक msg अगर भूखे बच्चे तक
खाना फॉरवर्ड कर सके तो यह ज्यादा बेहतर है…!!!plz plz plz plz frnd1:33 PM



एक ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ….

शब्दों के दांत नहीं होते है
लेकिन शब्द जब काटते है
तो दर्द बहुत होता है
और

कभी कभी घाव इतने गहरे हो जाते है की,जीवन समाप्त हो जाता है
परन्तु घाव नहीं भरते…….

इसलिए जीवन में जब भी बोलो मीठा बोलो मधुर बोलों

‘शब्द’ ‘शब्द’ सब कोई कहे,
‘शब्द’ के हाथ न पांव;

एक ‘शब्द’ ‘औषधि” करे,
और एक ‘शब्द’ करे ‘सौ’ ‘घाव”…!

“जो ‘भाग्य’ में है वह भाग कर आएगा..,
जो नहीं है वह आकर भी भाग ‘जाएगा”..!

प्रभू’ को भी पसंद नहीं
‘सख्ती’ ‘बयान’ में,
इसी लिए ‘हड्डी’ नहीं दी, ‘जबान’ में…!
जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,

एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और….

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं…
क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत…
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।

“प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!”



Is massage ko tabhi padna jab aap isko forwd kar sakeएक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बहार नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बहार किस किस से
बचाऊंगा,

जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!
Share this beautiful msg with all other groups



गर्भपात करवाना गलत माना गया है, कृपया इस लेख को अवश्य पढ़े
और
अगर इसे पढ़ कर आपके दिल की धड़कने बढ़ जाये
तो शेयर
अवश्य करे |

गर्भस्थ
बच्ची की हत्या का आँखोँ देखा विवरण :
अमेरिका में सन 1984 में एक सम्मेलन हुआ था – ‘नेशनल राइट्स
टू लाईफ
कन्वैन्शन’। इस सम्मेलन के एक प्रतिनिधि ने डॉ॰ बर्नार्ड
नेथेनसन के
द्वारा गर्भपात
की बनायी गयी एक
अल्ट्रासाउण्ड फिल्म ‘साइलेण्ट
स्क्रीम’ (गूँगी चीख)
का जो विवरण
दिया था, वह इस प्रकार है- ‘गर्भ की वह मासूम
बच्ची अभी दस सप्ताह
की थी व काफी चुस्त
थी।
हम उसे अपनी माँ की कोख मेँ खेलते,
करवट बदलते
व अंगूठा चूसते हुए देख रहे थे। उसके दिल
की धड़कनों को भी हम देख पा रहे थे और
वह उस
समय 120 की साधारण गति से धड़क रहा था। सब कुछ
बिलकुल
सामान्य था; किन्तु जैसे ही पहले औजार (सक्सन
पम्प) ने
गर्भाशय की दीवार को छुआ, वह मासूम
बच्ची डर से एकदम घूमकर सिकुड़
गयी और उसके
दिल की धड़कन काफी बढ़
गयी।
हालांकि अभी तक किसी औजार ने
बच्ची को छुआ तक
भी नहीं था, लेकिन
उसे अनुभव हो गया था कि कोई चीज उसके आरामगाह,
उसके
सुरक्षित क्षेत्र पर हमला करने का प्रयत्न कर
रही है। हम
दहशत से भरे यह देख रहे थे कि किस तरह वह औजार उस
नन्हीं-मुन्नी मासूम गुड़िया-
सी बच्ची के टुकड़े-टुकड़े कर रहा था।
पहले कमर,
फिर पैर आदि के टुकड़े ऐसे काटे जा रहे थे जैसे वह
जीवित
प्राणी न होकर कोई गाजर-मूली हो और
वह
बच्ची दर्द से छटपटाती हुई, सिकुड़कर
घूम-घूमकर
तड़पती हुई इस हत्यारे औजार से बचने का प्रयत्न
कर
रही थी। वह इस बुरी तरह
डर
गयी थी कि एक समय उसके दिल
की धड़कन 200 तक पहुँच गयी! मैँने
स्वंय
अपनी आँखों से उसको अपना सिर पीछे
झटकते व
मुँह खोलकर चीखने का प्रयत्न करते हुए देखा, जिसे
डॉ॰
नेथेनसन ने उचित
ही ‘गूँगी चीख’
या ‘मूक पुकार’ कहा है। अंत मेँ हमने वह नृशंस
वीभत्स दृश्य
भी देखा, जब
सँडसी उसकी खोपड़ी को तोड़ने
के लिए
तलाश रही थी और फिर दबाकर उस कठोर
खोपड़ी को तोड़
रही थी क्योँकि सिर
का वह भाग बगैर तोड़े सक्शन ट्यूब के माध्यम से बाहर
नहीं निकाला जा सकता था।’ हत्या के इस
वीभत्स
खेल को सम्पन्न करने में करीब पन्द्रह मिनट
का समय
लगा और इसके दर्दनाक दृश्य का अनुमान इससे अधिक और कैसे
लगाया जा सकता है कि जिस डॉक्टर ने यह गर्भपात किया था और
जिसने मात्र
कौतूहलवश इसकी फिल्म
बनवा ली थी,
उसने जब स्वयं इस फिल्म को देखा तो वह
अपना क्लीनिक
छोड़कर चला गया और फिर वापस नहीं आया ! —
आपका एक शेयर
किसी अजन्मी बच्ची –
लडकी की जान बचा सकता है!

केसे खाओगे उनके हाथ की रोटीया जब पेदा ही नही होगी बेटीया
beti bachavo, Bharat bachavo,



तेरे पास जो है उसमें सबर कर
और
उसकी कद्र कर दीवाने,
यहाँ तो आसमां के पास भी
खुद की जमीं नहीं!



Explore Motivational sms Quotes

माता – पिता ने नम्र निवेदन ..👏👏

शु आपना बालक नी परीक्षा पूर्ण थय गय छे…..

तो शु आपना बालक ना चोपड़ा( पुस्तक) तमे पस्ती मा आपि दीधा ….???

👇👇👇👇👇
पस्ती मा पुस्तक अपिशु तो बहु बहु तो Rs.50 /- आवशे

तो चलो 🏃🏃🏃

आ वर्षे पुस्तक कोय पस्ती वाला ने देवा ने बदले कोय एवा बालक ने आपिये के जे अभ्यास मा निपुण छे पैसा नहीं होवा ने कारणे पुस्तक खरीदी नथी सकता….👭👬👫

तमारा ध्यान मा जो आवु कोय पण बालक होय तो,
तेने तमारा हाथे पुस्तक आपि तेना सारा भविष्य बनवा मा सहभागी थाव
📚📚📚📚📚📚
( आपे आपेल पुस्तक कोय बालक नु भविष्य बनावी सके छे )
📖📚📖📚📖📚
👇👇👇👇👇
आ वर्ष ना पुस्तक हु कोय जरूरियात मंद बालक ने 100% आपिश👏👏👏
plz pass to all group and all your contact



एक सुंदर कविता…
🐋 छोटी सी जिंदगी है , हर बात में खुश रहो। :::::::
जो पास में ना हो , उनकी आवाज़ में खुश रहो। ::::::::
🐋 कोई रूठा हो तुमसे , उसके इस अंदाज़ में खुश रहो। ::::::::
🐋 जो लौट के नही आने वाले है, उन लम्हो कि याद में खुश रहो। ::::::::
🐋 कल किसने देखा है , अपने आज में खुश रहो। ::::::::
🐋 खुशियों का इन्तेजार किसलिए , दुसरो कि मुस्कान में खुश रहो। ::::::::
🐋 कभी तो अपने आप में खुश रहो। :::::::
🐋 छोटी सी जिंदगी है , हर हाल में खुश रहो। ::::::
🐋 भरोसा “खुदा” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे।
मगर, भरोसा अगर “खुद” पर है, तो खुदा वही लिखेगा, जो आप चाहोगे



आज का ज्ञान
किसी ने बर्फ से पूछा की
आप इतने ठंडे क्यूँ हो ?
बर्फ ने जवाब दिया
मेरा अतीत भी पानी
मेरा भविष्य भी पानी
फिर गर्मी किस बात पे रखु ??



➖ बेटी v/s बहू ➖
➖➖➖➖➖➖
✅ बेटी ससुराल में खुश
होती है तो खुशी होती है ♦और
☑बहू ससुराल में खुश है….तो खराब लगता है
➖➖➖➖➖➖
✅ दामाद बेटी की मदद करे…तो अच्छा लगता है ♦और
☑बेटा बहू की मदद करे
तो जोरू का गुलाम कहा
जाए
➖➖➖➖➖➖
✅बेटी जींस पहने तो खुश होते है कि मार्डन फेमिली है
♦और
☑बहू जींस पहने तो
…उसे बेशर्म कहते है
➖➖➖➖➖➖
✅बेटी को ससुराल में
अकेले काम करना पड़े तो खराब लगता है कि मेरी बेटी थक जायेगी
♦और
☑बहू सारा दिन अकेले
काम करे….फिर भी बहू
काम-चोर कहलाये
➖➖➖➖➖➖
✅ बेटी की सास और
ननद काम…ना करे तो
गुस्सा आता है
♦और
☑ जब अपने घर में वो
बहू की मदद ना करे तो
वो सही लगता है
➖➖➖➖➖➖
✅बेटी की ससुराल
वाले ताना…मारे तो
गुस्सा आता है
♦और
☑खुद बहू के मायके वालों को….ताना मारे
तो सही लगता है
➖➖➖➖➖➖
✅ बेटी…..को रानी
बनाकर रखने वाली
ससुराल चाहिए
♦और
☑ खुद को…बहू
कामवाली चाहिए
➖➖➖➖➖➖
👉 लोग यह क्यूं भूल
जाते है कि बहू भी किसी
की बेटी है
👉 वो भी तो अपने
माता-पिता भाई-बहन
शहर-सहेली आदि को
छोड़कर..आपके साथ
नये जीवन की
शुरूवात करने आई है

◆जो भी सास-ससुर◆
यह..msg…पढ़ रहे है
वे कोशिश करें कि बहू
और बेटी में कभी फर्क
⭕ ना माने ⭕

तभी यह दुनिया बदलेगी समाज बदलेगा…….और
….आपकी बेटियां भी….
ससुराल में आनंद से
रहेगीं

🙏 इस मेसेज को 🙏 🙏अपनो को भी भेजे🙏



छिपकलीयों का हुनर
तो देखो
,
,
बड़ी होशियारी से रात के अँधेरे में,
मोटे मोटे कीड़ो को हज़म कर लेती है,
और सुबह होते ही……
.
.
.
अपने गुनाहों को छिपाने के लिए,
किसी महापुरुष की तस्वीर के पीछे
छिप जाती है.. !!



बेटी निकलती है तो
कहते हो छोटे कपडे
पहन कर मत जाओ…
पर बेटे से नहीं कहते
हो कि नज़रों मैं गंदगी
मत लाओ.

बेटी से कहते हो कि
कभी घर कि इज्जत
ख़राब मत करना…
बेटे से क्यों नहीं कहते
कि किसी के घर कि
इज्जत से खिलवाड़ नहीं करना.

हर वक़्त रखते हो नज़र
बेटी के फ़ोन पर…
पर ये भी तो देखो बेटा
क्या करता है इंटरनेट पर.

किसी लड़के से बात करते देखकर
जो भाई हड़काता है…
वो ही भाई अपनी गर्लफ्रेंड के किस्से घर मैं हंस हंस कर सुनाता है .

बेटा घूमे गर्लफ्रेंड के साथ तो कहते हो अरे बेटा बड़ा हो गया .
बेटी अपने अगर दोस्त से भी
बातें करें तो कहते हो बेशर्म हो गयी…

“पहले शोषण घर से बंद करो
तब शिकायत करना समाज से”…..

हर बेटे से कहो कि
हर बेटी कि इज़ज़त करे
आज से..…।

बात निकली है तो दूर
तक जानी चाहिए…

Share this as much as💯✔



गर्भपात करवाना गलत माना गया है, कृपया इस लेख को अवश्य पढ़े
और
अगर इसे पढ़ कर आपके दिल की धड़कने बढ़ जाये
तो शेयर
अवश्य करे |
गर्भस्थ
बच्ची की हत्या का आँखोँ देखा विवरण :
अमेरिका में सन 1984 में एक सम्मेलन हुआ था – ‘नेशनल राइट्स
टू लाईफ
कन्वैन्शन’। इस सम्मेलन के एक प्रतिनिधि ने डॉ॰ बर्नार्ड
नेथेनसन के
द्वारा गर्भपात
की बनायी गयी एक
अल्ट्रासाउण्ड फिल्म ‘साइलेण्ट
स्क्रीम’ (गूँगी चीख)
का जो विवरण
दिया था, वह इस प्रकार है- ‘गर्भ की वह मासूम
बच्ची अभी दस सप्ताह
की थी व काफी चुस्त
थी।
हम उसे अपनी माँ की कोख मेँ खेलते,
करवट बदलते
व अंगूठा चूसते हुए देख रहे थे। उसके दिल
की धड़कनों को भी हम देख पा रहे थे और
वह उस
समय 120 की साधारण गति से धड़क रहा था। सब कुछ
बिलकुल
सामान्य था; किन्तु जैसे ही पहले औजार (सक्सन
पम्प) ने
गर्भाशय की दीवार को छुआ, वह मासूम
बच्ची डर से एकदम घूमकर सिकुड़
गयी और उसके
दिल की धड़कन काफी बढ़
गयी।
हालांकि अभी तक किसी औजार ने
बच्ची को छुआ तक
भी नहीं था, लेकिन
उसे अनुभव हो गया था कि कोई चीज उसके आरामगाह,
उसके
सुरक्षित क्षेत्र पर हमला करने का प्रयत्न कर
रही है। हम
दहशत से भरे यह देख रहे थे कि किस तरह वह औजार उस
नन्हीं-मुन्नी मासूम गुड़िया-
सी बच्ची के टुकड़े-टुकड़े कर रहा था।
पहले कमर,
फिर पैर आदि के टुकड़े ऐसे काटे जा रहे थे जैसे वह
जीवित
प्राणी न होकर कोई गाजर-मूली हो और वह
बच्ची दर्द से छटपटाती हुई, सिकुड़कर
घूम-घूमकर
तड़पती हुई इस हत्यारे औजार से बचने का प्रयत्न
कर
रही थी। वह इस बुरी तरह
डर
गयी थी कि एक समय उसके दिल
की धड़कन 200 तक पहुँच गयी! मैँने
स्वंय
अपनी आँखों से उसको अपना सिर पीछे
झटकते व
मुँह खोलकर चीखने का प्रयत्न करते हुए देखा, जिसे
डॉ॰
नेथेनसन ने उचित
ही ‘गूँगी चीख’
या ‘मूक पुकार’ कहा है। अंत मेँ हमने वह नृशंस
वीभत्स दृश्य
भी देखा, जब
सँडसी उसकी खोपड़ी को तोड़ने
के लिए
तलाश रही थी और फिर दबाकर उस कठोर
खोपड़ी को तोड़
रही थी क्योँकि सिर
का वह भाग बगैर तोड़े सक्शन ट्यूब के माध्यम से बाहर
नहीं निकाला जा सकता था।’ हत्या के इस
वीभत्स
खेल को सम्पन्न करने में करीब पन्द्रह मिनट
का समय
लगा और इसके दर्दनाक दृश्य का अनुमान इससे अधिक और कैसे
लगाया जा सकता है कि जिस डॉक्टर ने यह गर्भपात किया था और
जिसने मात्र
कौतूहलवश इसकी फिल्म
बनवा ली थी,
उसने जब स्वयं इस फिल्म को देखा तो वह
अपना क्लीनिक
छोड़कर चला गया और फिर वापस नहीं आया ! —
आपका एक शेयर
किसी अजन्मी बच्ची –
लडकी की जान बचा सकता है!

Forward to all your contacts
“Save Girls “



हुनर सभीको यहाँ हस्बे-हाल देता है

किसी किसी को वो रोशन ख़याल देता ह

वो देके मर्तबे मुझ जैसे जाहिलों को भी

शऊरमंदो को हैरत में डाल देता है

वो ऐसे-वैसो को देता है दौलतें लेकिन

नसीब वालों को रिज़्के – हलाल देता है

उसीके दम से है क़ायम ये रोशनी का निज़ाम

जो चाँद डूबे तो सूरज निकाल देता है ..!



!!!!!!!!!!!जरुर पढ़े।!!!!!!!!

एक जाने-माने व्यक्ति ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी सेमीनार शुरू की.

हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा ,
” ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?”
हाथ उठना शुरू हो गए.

फिर उसने कहा ,
” मैं इस नोट को आपमें से
किसी एक को दूंगा पर उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये .”
और उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया.
और फिर उसने पूछा,
”कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है?”

अभी भी लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए.

“अच्छा”
उसने कहा,
” अगर मैं ये कर दूं ? “
और
उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया.
उसने नोट उठाई ,वह बिल्कुल
चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी.

“ क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है?”.

और एक बार फिर हाथ उठने शुरू हो गए.

“ दोस्तों , आप लोगों ने आज एक बहुत महत्त्वपूर्ण पाठ सीखा है. मैंने इस नोट के साथ इतना कुछ किया पर फिर भी आप इसे लेना चाहते
थे क्योंकि ये सब होने के बावजूद नोट की कीमत
घटी नहीं,उसका मूल्य अभी भी 500 था.

जीवन में कई बार हम गिरते हैं, हारते हैं, हमारे लिए हुए निर्णय हमें मिटटी में मिला देते हैं.
हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारी कोई कीमत नहीं है.
लेकिन आपके साथ चाहे जो हुआ हो या भविष्य में
जो हो जाए , आपका मूल्य कम नहीं होता.
आप स्पेशल हैं, इस बात को कभी मत भूलिए.

कभी भी बीते हुए कल की निराशा को आने वाले
कल के सपनो को बर्बाद मत करने दीजिये.

याद रखिये आपके पास जो सबसे कीमती चीज
है, वो है आपका जीवन.



स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,
और
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं ‬ Kisi ne kya khoob kaha hai :

ना खुशी खरीद पाता हू ना ही गम बेच पाता हू फिर भी मै ना जाने क्यु हर रोज कमाने जाता हू…. 🚶



🗽अमेरिका🗽

के विश्व प्रसिद्ध

🏤कोलंबिया यूनिवर्सिटी🏤
मेँ मुख्य दरवाजे के अंदर कि ओर
🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸
डॉक्टर बाबासाहब अंबेडकर
💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐

का फोटो लगाया हुआ है ! वहाँ ऐसा लिखा हैं, “हमे गर्व है कि, ऐसा छात्र हमारी यूनिवर्सिटी से पढकर गया है .. और उसने भारत का संविधान लिखकर उस देश पर बड़ा उपकार किया है !”
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

कोलंबिया यूनिवर्सिटी
के 3⃣0⃣0⃣ साल पूरे
होने के उपलक्ष्य मेँ, पूरे
3⃣0⃣0⃣ सालो मेँ इस यूनिवर्सिटी से सबसे होशियार छात्र कौन रहा? इसका सर्वे किया गया! उस सर्वे मे 6 नाम
सामने आए , उसमे नं. 1⃣ पर नाम था

🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸
डॉक्टर बाबासाहब अंबेडकर
💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐

🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸
डॉक्टर बाबासाहाब अंबेडकर
💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐

के सम्मान मेँ कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मुख्य दरवाजे पर उनकी कांस्य प्रतिमा लगायी गयी, उस मूर्ती का अनावरण अमेरिकन राष्ट्रपती बराक ओबामा के करकमलोँ से
किया गया! उस मूर्ती के नीचे लिखा गया है,

📕📕📕📕📕📕📕📕📕
“सिम्बॉल ऑफ नॉलेज”
📚📚📚📚📚📚📚📚📚

यानि ज्ञान का प्रतीक

“सिम्बॉल ऑफ नॉलेज ”

— डॉ. भीमराव अंबेडकर जी —

को सत सत नमन!!

इस मैसेज को इतना फैला दो ताकी हर भारतीय को पता चलें
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

“Dr. B. R. Ambedkar”
✒✒✒✒✒✒✒✒✒

is the greatest personality in the world…..
🌏🌎🌍🌏🌎🌍🌏🌎



कोई भी ” अनमोल ” चीज मेरे काम की नही ।।
अगरव्

उस मे छवि मेरे ” श्री राम ” की नही ।।

।। जय श्री राम ।।



Life is a Fingerprint that
can not be duplicated.
So make the Best impression
with it.
Live it. Love it.
Don’t waste a single
moment in your life,
Because Time has no holiday.
Dreams have no expiry date.
And Life has no pause button…..

🌹 Good Morning 🌹



‘૧૨૮૦ કિ.મી. લાંબી, ૧૨૮૦ કિ.મી. પહોળી અને ૩.૫ કિ.મી. ઊંડી વાવને પાણીથી ભરીએ અને માથાનાં વાળનાં ચાર ઊભાં ફાડીયા કરીને એમાંથી એક ફાડીયાને પાણીમાં બોળીએ અને બહાર ખંખેરીએ અને જ્યારે એ વાવનું બધું જ પાણી ઉલેચાઈ જાય ત્યારે મનુષ્ય જન્મ મળે.



दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे
एक दोस्त ने कहा 👈
मेरा छोटा सा परिवार है ।
पत्नी है , दो बच्चे और माँ – बाप है ।
माँ बाप भी हमारे साथ रहते है।
दुसरे दोस्त ने कहा – 👈
मेरा भी एक छोटा सा परिवार है ।
पत्नी है , दो बच्चे हैं ,माँ – बाप है ।
हम अपने माँ – बाप के साथ रहते हैं ।

दोनों वाक्यों का अर्थ
एक ही है
लेकिन दोनों के भावार्थ में
फूल और पत्थर का अन्तर है ।